केरल पहुंचने से पहले बोले नए गवर्नर अर्लेकर, सरकार की मदद करने के लिए जा रहा, टकराव के लिए नहीं

By अंकित सिंह | Jan 01, 2025

केरल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को कहा कि वह जहां भी जाते हैं, सरकार या प्रशासन से टकराव की कोशिश नहीं करते; वह सरकार की सहायता के लिए वहां जाता है। अर्लेकर ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, मैं सरकार या प्रशासन के साथ कोई टकराव करने की कोशिश नहीं करता। मैं सरकार की सहायता करने के लिए वहां जा रहा हूं, यह कोई मार्गदर्शन या दिशा-निर्देश पारित करने के लिए नहीं है, ऐसा कुछ भी नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में किसका खेल बिगाड़ेंगी मायावती, सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में बसपा


इससे पहले आज, केरल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले, राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन में गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की। गोवा के राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अर्लेकर ने कहा कि केरल जाने से पहले वह कार्यभार संभालने से पहले केरल के बारे में और अधिक जानना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संयोग है कि मैं राज्यपाल के तौर पर केरल जा रहा हूं। केरल जाने से पहले मैं पीएस श्रीधरन पिल्लई (गोवा के राज्यपाल) से केरल के बारे में बहुत कुछ सुनना चाहता था क्योंकि वह केरल से हैं... ताकि मैं वहां जा सकूं और ठीक से काम कर सकूं। उन्होंने मुझसे जो भी कहा है, मैं उसका पूरा उपयोग करूंगा।'

 

इसे भी पढ़ें: मंदिर तोड़ने वाले फैसले को LG ने दी मंजूरी, दिल्ली CM आतिशी ने फिर किया बड़ा दावा


गोवा के राज्यपाल ने राजेंद्र विश्वनाथ के नए कार्यभार के लिए भगवान अयप्पा को समर्पित सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर और भगवान श्री कृष्ण को समर्पित गुरुवयूर मंदिर में विशेष पूजा और प्रसाद का आयोजन किया, जिसमें गुरुवयूर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को तुलसी माला का प्रसाद भी शामिल था। आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया। 21 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया। मुर्मू ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील