By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2019
नयी दिल्ली। केन्द्रीय जीएसटी और राज्य जीएसटी से जुड़े प्राधिकरण शनिवार को नए जीएसटी रिटर्न के लिए राष्ट्रव्यापी जीएसटी हितधारक प्रतिक्रया दिवस मनाएंगे। इसका मकसद नए जीएसटी रिटर्न के बारे में मौके पर ही आवश्यक प्रतिक्रियाएं प्राप्त करना है। नई प्रणाली एक अप्रैल 2020 से अमल में आएगी। आधिकारिक बयान के तहत इसके तहत अनुपालन में हो रही आसानी के आकलन और इन नये रिटर्नों की अपलोडिंग पर जोर दिया जाएगा ताकि जब ये रिटर्न भरना अनिवार्य हो जाएं, तो कारोबारियों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें: RBI ने किया बड़ा बदलाव, 16 दिसंबर से 24 घंटे कर सकेंगे NEFT ट्रांजैक्शन
इस प्रतिक्रिया (फीडबैक) से जुड़े इन सत्रों में उद्योग मंडल, करदाताओं, कर विशेषज्ञ एवं अनुपालन प्रबंधकों का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य संगठन भाग लेंगे। इस अवसर पर कर अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो करदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे और इसके साथ ही नए रिटर्नों को उपयोग में लाने के लिए उनकी सहायता करेंगे। जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लागू करने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर करदाता परामर्श की व्यवस्था की गई है।