ICICI Bank के सेविंग अकाउंट और FD के लिए नए Interest Rates हुए जारी

By रितिका कमठान | Apr 19, 2025

बैंक में जमा राशि पर ब्याज दरों को कई बैंक अकाउंट्स ने बदलाव किया है। इसी सूची में अब आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी इस दिशा में कदम उठाया है। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये ब्याज दरें सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक में इन संशोधित दरों को लागू कर दिया गया है।

 

आईसीआईसीआई ने रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में हुई कटौती के बाद बैंक ने ये कदम उठाया है। जिन ग्राहकों का आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग्स अकाउंट है, उस पर कम ब्याज मिलेगा। वहीं अगर ग्राहक के अकाउंट में 50 लाख रुपये के कम की कीमत है तो हर वर्ष ब्याज दर अब 2.75 फीसदी कर दी गई है। इससे पहले ये ब्याज दर तीन फीसदी की थी। वहीं सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये या उससे अधिक राशि होने पर ब्याज दरें 3.5 प्रतिशत से कम कर 3.25 प्रतिशत कर दी गई है।

 

वहीं जिन ग्राहकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट किया हुआ है उन्हें तीन से 7.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को ये ब्याज 3.5 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत तक मिल रहा है। अलग अलग दिनों को लेकर ये ब्याज दर भी अलग है। जानकारी के मुताबिक 15 से 18 महीने तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर ब्याज दर अब 6.8 फीसदी की मिलेगी। इससे पहले ये ब्याज दर 7.25 फीसदी की थी। एफडी की ब्याज दरें बदल गई हैं। 18 महीने से 2 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.25% से घटकर 7.05% हो गई है। वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में थोड़ा अधिक ब्याज मिल रहा है।

 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें:


- 7-29 दिनों की एफडी: 3.5%

- 46-60 दिनों की एफडी: 4.75%

- 61-90 दिनों की एफडी: 4.75%

- 91-184 दिनों की एफडी: 5.25%

- 185-270 दिनों की एफडी: 6.25%

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील