न्यूयॉर्क का माउंट सिनाई अस्पताल वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क भारत भेजेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2021

 न्यूयॉर्क। शहर का माउंट सिनाई अस्पताल भारत में कोविड राहत प्रयासों के लिए वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क और सैनेटाइजर दान कर रहा है। अस्पताल ने 10 वेंटिलेटर, सर्किट, पीपीई किट, फेस शील्ड, डिजिटल थर्मामीटर, एन95 मास्क और हैंड सैनेटाइजर समेत कई आवश्यक चिकित्सीय आपूर्तियां प्रवासी संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका (एआईए) को दिए हैं। जयपुर फुट यूएसए भारत तक इन आपूर्तियों की खेप भेजेगा और फिर इसे विभिन्न राज्यों में वितरित करेगा।

इसे भी पढ़ें: RJD में भविष्य तलाश रहे BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय, नोटिस मिलने के बाद शहाबुद्दीन के बेटे से की मुलाकात

माउंट सिनाई में बृहस्पतिवार को एक संक्षिप्त समारोह के दौरान, एआईए अध्यक्ष डॉ उर्मिलेश और सचिव डॉ ऊषा बंसल ने अहम आपूर्तियां भारत को दान देने के लिए माउंट सिनाई अस्पताल का और उनके अध्यक्ष डॉ डेविड रीच का धन्यवाद किया। समारोह में माउंट सिनाई हेल्थ सिस्टम के क्लिनिकल इनोवेशन के अध्यक्ष रॉबी फ्रीमैन भी उपस्थित थे। जयपुर फुट यूएसए के प्रमुख प्रेम भंडारी ने प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सामीन शर्मा, इंटरवेंशनल एंड क्लिनिकल कार्डियोलॉजी के निदेशक और माउंट सिनाई हार्ट नेटवर्क के निदेशक एवं अध्यक्ष को इस सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की रफ्तार धीमी हुई लेकिन संकल्प बरकरार : पीएम मोदी

भंडारी ने कहा कि ऐसा शर्मा के प्रयासों के कारण हुआ है कि अहम चिकित्सा उपकरण भारत में जरूरतमंद अस्पतालों एवं मरीजों तक पहुंच पाया है जो कोरोना वायरस की दूसरी प्रलकारी लहर का सामना कर रहा है। भंडारी ने रीच और फ्रीमैन के साथ-साथ माउंट सिनाई अस्पताल का भी सहयोग एवं प्रयासों के लिए शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि ये उपकरण जयपुर फुट यूएसए के मूल संगठन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति-बीएमवीएसएस के माध्यम से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नई दिल्ली समेत कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के विभिन्न परोपकारी अस्पतालों को वितरित किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar