T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला

By अंकित सिंह | Nov 04, 2022

टी20 विश्वकप को लेकर कई रोमांचक मैच लगातार जारी है। इन सब के बीच टी20 विश्व कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है। न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 35 रनों से हराकर अपना रन रेट तगड़ा कर लिया। इसी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड फिलहाल विश्व कप के ग्रुप एक की टीम है। ग्रुप एक में दूसरी कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, इसका फैसला 5 नवंबर को होगा।

 

इसे भी पढ़ें: बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम


पॉइंट टेबल को देखें तो इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक से सेमीफाइनल में बहुत सकते हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अफगानिस्तान को हराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो श्रीलंका तथा इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वही, ग्रुप 2 की बात करें तो यहां भारत दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। तीनों ही टीमों को 6 नवंबर को अपना मुकाबला खेलना है। ग्रुप 2 में जो 2 टीम टॉप पर रहेगी, वही सेमीफाइनल में पहुंचेगी। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिंबाब्वे को हराना होगा। 


अगर यह मैच बारिश की वजह से धूल भी जाता है तो भी भारत को सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अगर दक्षिण अफ्रीका अपना अगला मुकाबला जीतती है तो भी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पाकिस्तान को अपना मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है। अगर भारत और अफ्रीका में से कोई भी टीम हार जाता है और पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले जीत लेते हैं तो फाइनल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो सकता है। 

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर