बांग्लादेश पर बड़ी जीत से न्यूजीलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2022

डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां बांग्लादेश को 48 रन से हराकर पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज है। पाकिस्तान के तीन मैचों में चार अंक हैं और न्यूजीलैंड की जीत से उसने एक मैच शेष रहते ही फाइनल में जगह बना दी। बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

अब उसके और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर पांच विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसमें कॉनवे (40 गेंदो पर 64 रन, पांच चौके, तीन छक्के) और फिलिप्स (24 गेंदो पर 60 रन, दो चौके, पांच छक्के) का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इन दोनों के अलावा फिन एलेन ने 32 और मार्टिन गुप्टिल ने 34 रन का योगदान दिया। फिलिप्स ने केवल 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में कप्तान शाकिब अल हसन की 70 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 160 रन ही बना पाया। एडम मिल्ने न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउदी और माइकल ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित की गई इस श्रृंखला का फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

प्रमुख खबरें

Delhi: सार्वजनिक शौचालय के पास मिला व्यक्ति का शव, चाकू के घाव थे

BMC Elections में Voting Fraud का बड़ा आरोप, Raj Thackeray ने सरकार और प्रशासन को घेरा

West Bengal में पुलिस बनी ममता का औजार? BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने सरकार को घेरा

Kashi की विरासत पर Bulldozer Action? मणिकर्णिका घाट पर सौंदर्यीकरण को लेकर Congress ने उठाए सवाल