अर्थव्यवस्था में गिरावट से न्यूजीलैंड 18 महीनों में दूसरी बार मंदी की चपेट में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2024

वेलिंगटन। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के नवीनतम दौर में 2023 की अंतिम तिमाही में न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में गिरावट की पुष्टि होने के बाद देश में 18 महीनों में दूसरी बाद मंदी का दौर आ गया है। न्यूजीलैंड की आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी स्टैट्स एनजेड ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.1 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति के हिसाब से 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Jupiter Wagons ने 271 करोड़ रुपये में Bonatrans India का अधिग्रहण किया


हालिया गिरावट सितंबर तिमाही में 0.3 प्रतिशत संकुचन के बाद आई है, जो मंदी की तकनीकी परिको पूरा करती है। पिछले 18 महीनों में यह न्यूजीलैंड की दूसरी मंदी है। स्टैट्स एनजेड ने कहा कि न्यूजीलैंड ने पिछली पांच तिमाहियों में से चार में नकारात्मक जीडीपी आंकड़े दिए थे और इसकी वार्षिक वृद्धि दर केवल 0.6 प्रतिशत थी। न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा एक सपाट आंकड़े की भविष्यवाणी के साथ मंदी की काफी हद तक संभावना जताई जा रही थी।

प्रमुख खबरें

Kejriwal, Sisodia, Jain जैसे लोगों का BJP में कभी स्वागत नहीं होगा : Anurag Thakur

Chhattisgarh : छात्रा ने लगाया शिक्षक पर पिछले नौ वर्ष से लगातार बलात्कार करने का आरोप

चुनावी बॉण्ड घोटाले की SIT से जांच संबंधी याचिका पर जल्द होगी सुनवाई: Prashant Bhushan

प्रधानमंत्री ने Sharad Pawar को NDA में शामिल करने की कोई पेशकश नहीं की, बस सुझाव दिया: Fadnavis