न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: डिकॉक ने खिलाड़ियों को दी संयम बरतने की सलाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

बर्मिंघम। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी विश्व कप में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले करो या मरो मुकाबले से पहले संयम बरतने की सलाह दी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर यह मैच हारती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।  इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार के बाद डिकाक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को ‘क्वार्टर फाइनल’ की तरह करार दिया। टीम ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

 

डिकॉक ने कहा, ‘‘ जाहिर है, हमारे लिये यह बड़ा मुकाबला है। हमारे लिए अगले तीन या चार मैच काफी अहम है। हम वहां जाकर खुल कर खेलना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कल का मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। शायद मैं ऐसा कह सकता, लेकिन अब हमें हर मैच को जीतना होगा। हमें सिर्फ कल के मुकाबले पर ध्यान नहीं देना है बल्कि सभी मैचों को जीतना है।’’ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट ने भी अपनी टीम के खिलाड़ियों को जीत के लिए ‘भूखे’ दक्षिण अफ्रीका को हलके में नहीं लेने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज किए कई रोचक किस्से, क्या इन रिकॉर्ड्स को जानते है आप ?

टीम अगर दक्षिण अफ्रीका को हराती है तो तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। बोल्ट ने कहा, ‘‘उनके लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। हम उनका सामना करने का इंतजार कर रहे हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि उनके लिए यह बड़ा मैच है।’

 

प्रमुख खबरें

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij