न्यूजीलैंड विश्व कप टीम में इस युवा खिलाड़ी को किया गया शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

वेलिंगटन।न्यूजीलैंड ने क्रिकेट विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में युवा टॉम ब्लंडेल को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। कीवी टीम छह बार टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार गई और चार साल पहले पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑडियो फीड के उल्लंघन पर प्रसार भारती से मांगा गया जवाब

न्यूजीलैंड फिलहाल वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।कोच गैरी स्टीड ने कहा ,‘‘हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।यह टीम टूर्नामेंट में आगे तक जाने में सक्षम है।यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार खेल सके तो न्यूजीलैंड को गौरवान्वित करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: पीसीबी ने देर रात तक पार्टी में रहने पर उमर पर जूर्माना लगया

 

नियमित विकेटकीपर टाम लाथम की ऊंगली में चोट के कारण ब्लंडेल को मौका दिया गया है।लाथम के फिट रहने पर उनका खेलना संदिग्ध है।न्यूजीलैंड को पहला मैच एक जून को कार्डिफ में श्रीलंका से खेलना है।

 

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टाम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट , कोलिन डे ग्रांडहोमे, लाकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निशोल्स, मिशेल सेंटलेर, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर। 

 

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: थाना प्रभारी ने स्वयं को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

West Bengal में नफरत फैलाने वालीं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: Mamata Banerjee

जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए : CM Yogi

Bihar: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार