By दिनेश शुक्ल | Nov 19, 2020
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय स्थित स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस को कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। स्टेशनगंज थाना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में पुलिस के गश्ती दल को सड़क किनारे एक कचरे के ढेर से रोने की आवाज सुनाई दी।
पुलिस गश्ती वाहन में सवार पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक नवजात बच्ची रो रही थी। उन्होंने बच्ची को सुरक्षित तरीके से उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को कचरे के ढेर में किसने छोड़ा है।