एनजीटी ने बेंगलुरु में पटाखों की दुकान में आग की घटना का संज्ञान लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2023

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने सात अक्टूबर को बेंगलुरु में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। एनजीटी ने इस मामले में कर्नाटक के मुख्य सचिव और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को पक्षकार बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के पास अट्टीबेले में एक दुकान एवं गोदाम में विस्फोट उस समय हुआ, जब एक वाहन से पटाखे उतारे जा रहे थे। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो की अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने सोमवार को पारित एक आदेश में कहा कि न्यायाधिकरण वैधानिक मानदंडों के अनुपालन की स्थिति का पता लगाना चाहता है, जिससे पीड़ितों को राहत मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सावधानियां बरती जाएं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील