NHRC की टीम पर बंगाल में हमला, नकवी बोले- TMC को अराजकता और गुंडागर्दी को रोकना चाहिए

By अंकित सिंह | Jun 30, 2021

विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार  आयोग द्वारा गठित समिति के सदस्य और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद राज्य के दौरे पर थे। आतिफ रशीद ने दावा किया है कि कोलकाता में बदमाशों ने उन पर और उनकी टीम के अन्य सदस्यों पर हमला किया है। रशीद ने अपने दावे में कहा कि जादवपुर इलाके में तथ्य का पता लगाने के दौरान टीम ने पाया कि 40 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन मकानों के निवासी अब यहां नहीं रहते हैं। रशीद ने कहा कि कुछ बदमाशों ने हम लोगों पर और पुलिस पर हमला किया, हमें पीटने की भी कोशिश की और हमें वहां से भगाना चाहा। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि TMC को पश्चिम बंगाल में अराजकता, गुंडागर्दी को रोकना चाहिए। उन्हें राज्यपाल और केंद्र पर हमला नहीं करना चाहिए। हाईकोर्ट बंगाल में अगर कोई कमेटी भेजेगा तो उसपर भी TMC के गुंडे हमला करेंगे। यह गंभीर विषय है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राज्य का तंत्र पश्चिम बंगाल में तानाशाही स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। यहां लोकतंत्र बर्बाद हो रहा है। 

प्रमुख खबरें

जहरीली हवा के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: निर्माण श्रमिकों को ₹10,000 की मदद, आंशिक वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

आरोप हवा में तैरते रहे, कानून ने ज़मीन पर मज़बूती से अपना दबदबा बनाए रखा, सिंघवी ने ED-बीजेपी पर साधा निशाना

श्रीलंका के वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तार करने की हो रही तैयारी, जानें पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब