एनआईए ने मणिपुर के जिरीबाम में 2024 के नृशंस हत्याकांड के एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2025

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल मणिपुर के जिरीबाम में हुई तीन महिलाओं और तीन बच्चों की नृशंस हत्या में शामिल एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने मोइनाथोल गांव के लालरोसंग हमार उर्फ रोसांग और असम के कछार निवासी दिलखोश ग्रांट को बृहस्पतिवार को मिजोरम के आइजोल से गिरफ्तार किया।

जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘यह गिरफ्तारी कल एनआईए-असम पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा आइजोल से एक अन्य आरोपी थांगलीनलाल हमार की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई।’’

बयान में कहा गया कि पिछले साल 11 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरेबेकरा इलाके में उग्रवादियों ने तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची