NIA ने Praveen Nettaru हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

मंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या में वांछित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कोडागु जिले के सोमवारपेट के मोहम्मद मुस्तफा (जिसे मुस्तफा पाइचर के नाम से भी जाना जाता है), सिराज और इलियास के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि मुस्तफा और इलियास दोनों को हसन जिले के सकलेशपुर के सिराज ने आश्रय दिया था। 


एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, मुस्तफा और इलियास को एनआईए ने प्रवीण नेट्टारु हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं सिराज को उन्हें शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 26 जुलाई, 2022 को सुलिया तालुक के बेलारे गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कैडरों द्वारा नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी। पीएफआई अब प्रतिबंधित है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, मुस्तफा सुलिया के शांति नगर का रहने वाला है और वह केरल का एक प्रमुख पीएफआई नेता रहा है। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, वह कर्नाटक में, खासकर दक्षिण कन्नड़ में पीएफआई को बढ़ावा देने में शामिल रहा है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान