NIA ने झारखंड में सुरक्षाबलों पर हमला करने के दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए)ने झारखंड में सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश का कथित तौर पर हिस्सा रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मओवादी (भाकपा- माओवादी) के दो सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

एजेंसी ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि झारखंड के निवासी अघनु गंझू उर्फ ​​अग्नु गंझू और खुदी मुंडा को मंगलवार को रांची की एक विशेष एनआईए अदालत में दाखिल आरोप पत्र में नामजद किया गया है।

एनआईए ने कहा कि आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दायर किया गया है। इसी के साथ मामले में अबतक 31 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

झारखंड पुलिस ने शुरुआत में नौ लोगों के खिलाफ 2022 में आरोप पत्र दायर किया था। जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच 20 लोगों के खिलाफ तीन पूरक आरोप पत्र दायर किए थे।

बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा-माओवादी के सदस्यों ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए झारखंड के बॉक्साइट खदान क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रची थी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची