एनआईए ने खालिस्तानी आंतकवादी से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2025

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में रह रहे एक वांछित खालिस्तानी आतंकवादी से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ पिछले साल राजस्थान में एक होटल के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के मामले में बुधवार को आरोप पत्र दायर किया।

जयपुर की एनआईए मामलों की विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में एजेंसी ने सचिन उर्फ ​​प्रवीण उर्फ ​​धोलिया, योगेश उर्फ ​​मोनू और विजय उर्फ ​​काले पर दिसंबर 2024 में नीमराणा के होटल हाईवे किंग पर हमले को अंजाम देने के लिए अन्य आरोपियों के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि तीनों कनाडा में मौजूद नामित आतंकवादी (अर्श) डाला के साथ-साथ आरोपी दिनेश गांधी, सौरव कटारिया, कौशल चौधरी और मनीषा के संपर्क में थे, ताकि होटल में गोलीबारी को अंजाम दिया जा सके। शूटर नरेंद्र उर्फ ​​लल्ली और पुनीत को साजिश के तहत हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील