एनआईए ने जाली नोट की तस्करी के आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2022

लखनऊ| राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को एक कथित तस्कर के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, जो बांग्लादेशी तस्करों और जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी में शामिल साजिशकर्ताओं के संपर्क में था।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा के सरीफुल इस्लाम पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह मामला दिसंबर 2019 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आतंकवाद रोधी दस्ता द्वारा2,49,500 रुपये मूल्य के जाली भारतीय मुद्रा की बरामदगी से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने फरवरी 2020 में मामला फिर से दर्ज किया था और इसकी जांच शुरू की थी।

प्रमुख खबरें

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट

ICC Test Team Rankings: भारत से छिन गया नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

क्या थायराइड की वजह से आपका भी वजन तेजी से बढ़ रहा है? इस तरह से करें कंट्रोल

आर्थिक क्षेत्र में नित नए विश्व रिकार्ड बनाता भारत