NIA ने ‘ISIS से प्रेरित मॉड्यूल’ का किया पर्दाफाश, UP और दिल्ली से 10 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में छापेमारी कर आईएसआईएस से प्रेरित एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। एनआईए ने इस सिलसिले में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर भीड़भाड़ वाली जगहों और राजनीतिक हस्तियों पर हमले की योजना बनाने का आरोप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनआईए ने ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ नाम के नए मॉड्यूल की अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की।

एनआईए के महानिरीक्षक (आईजी) आलोक मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि यह मॉड्यूल अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि उसके विदेशी आकाओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मित्तल ने कहा कि दिल्ली के सीलमपुर इलाके, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ जिलों में छापेमारी की गई और बड़ी संख्या में विस्फोटक, एक देसी रॉकेट लॉंचर, 100 मोबाइल फोन और 135 सिम कार्ड बरामद किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां से 16 संदिग्ध हिरासत में लिए गए और उनमें से 10 को गिरफ्तार किया गया।’’

 

यह भी पढ़ें: ‘बेरहमी से गोली मारने वाले’ बयान पर कुमारस्वामी ने किया माफी मांगने से इंकार

 

मित्तल ने कहा, ‘‘उनकी तैयारी का स्तर दिखाता है कि वे फिदायीं हमलों को अंजाम देने वाले थे।’’ लखनऊ में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के महानिरीक्षक (आईजी) असीम अरुण ने बताया कि एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में एनआईए ने कार्रवाई को अंजाम दिया और पांच लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से पकड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पिछले कुछ समय से एनआईए इस समूह पर नजर रख रही थी।

 

प्रमुख खबरें

Govt Jobs Without Exam: बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाए, ऐसे करें HAL में अप्लाई

Mumbai hoarding collapse | मुंबई में होर्डिंग गिरने से घाटकोपर में 14 लोगों की मौत, 74 घायल, FIR दर्ज, जानें अब तक की ताजा अपडेट

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा हाई क्लास चोर! साल में 200 बार करता था Flight में ट्रेवल, चुराता था यात्रियों के कीमती सामान

Playoff की दौड़ से बाहर गुजरात, KKR से मैच बारिश में धुला