एनआईए अधिकारी हत्याकांड: दो अनजान में से एक सामने आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2016

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या की जांच के सिलसिले में शादी समारोह की वीडियो फुटेज में जो दो अनजाने व्यक्ति दिखाई पड़े थे उनमें से एक सामने आ गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया ’’हमें शादी समारोह की वीडियो फुटेज में दो ऐसे व्यक्ति दिखे थे जिन्हें वर अथवा वधु पक्ष के लोग पहचानते नहीं थे।’’ उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज की कापी न जाने कैसे मीडिया के पास पहुंच गयी, मगर जो दो अनजाने लोग दिखे थे वे संदिग्ध नहीं निकले। चौधरी ने कहा, ’’दोनों अनजान व्यक्तियों में से एक सामने आ चुका है और दूसरा भी शीघ्र ही सामने आ जायेगा।’’ उन्होंने कहा कि जांच के बारे में हम बहरहाल एक दो दिन बाद ही कुछ निश्चित रूप से कह पायेंगे।

 

गौरतलब है कि एनआईए में उपाधीक्षक तन्जील अहमद की गत दो––तीन अप्रैल की दरम्यानी रात को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलकर हत्या कर दी थी, जबकि उनकी पत्नी फरजाना गम्भीर रूप से घायल हो गयी थीं। मामले की जांच में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस सहित कई एजेंसियां लगी हुई हैं। पुलिस महानिरीक्षक अशोक मुंथा जैन ने बताया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और इसमें एनआईए, दिल्ली पुलिस तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स सहित कई एजेंसियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जांच की निगरानी उच्च स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में हो रही है और फिलहाल इस संबंध में बताने को कुछ खास जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील