निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

By Ankit Jaiswal | Dec 19, 2025

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में हल्की राहत देखने को मिली और चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया है। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और अमेरिका के नरम महंगाई आंकड़ों के बाद निवेशकों का रुख सुधरा है। मौजूद जानकारी के अनुसार, निफ्टी 50 करीब 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि बीएसई सेंसेक्स भी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929 के आसपास पहुंच गया है।


बता दें कि व्यापक बाजार में हालांकि ज्यादा हलचल नहीं रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक पूरे हफ्ते लगभग सपाट रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि निवेशक फिलहाल बड़े संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की वापसी और रुपये में स्थिरता से दबाव कुछ कम हुआ है।


अरिहंत कैपिटल मार्केट्स की संस्थागत कारोबार प्रमुख अनीता गांधी के मुताबिक, हालात अब पहले से बेहतर दिख रहे हैं, लेकिन जापान के केंद्रीय बैंक की नीतियों पर नजर बनाए रखना जरूरी है। गौरतलब है कि बैंक ऑफ जापान ने शुक्रवार को ब्याज दरें बढ़ाकर तीन दशक के उच्च स्तर पर पहुंचा दी हैं और आगे भी सख्ती के संकेत दिए हैं, जिससे येन कैरी ट्रेड को लेकर चिंता बनी हुई है।


इस बीच विदेशी निवेशकों ने लगातार दूसरे सत्र में भारतीय शेयरों में खरीदारी की है और रुपया भी तीसरे दिन मजबूत हुआ है। वहीं अमेरिका में नवंबर महीने की महंगाई दर अनुमान से कम, करीब 2.7 प्रतिशत रही है, जिससे यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व अगले साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा, जहां व्यापक सूचकांक में करीब 0.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।


कम अमेरिकी ब्याज दरें आमतौर पर उभरते बाजारों जैसे भारत को विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं, क्योंकि डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में नरमी आती है। व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती रही है, जहां कंपनी की सहयोगी इकाई द्वारा एक पोषण ब्रांड में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद शेयर चढ़ा है।


श्रीराम फाइनेंस ने भी बाजार का ध्यान खींचा है और जापान की एमयूएफजी द्वारा 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद इसका शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की सकारात्मक रेटिंग के बाद ग्रो के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला।


गौरतलब है कि हाल ही में आईपीओ के जरिए बाजार में उतरी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट ने भी शानदार शुरुआत की है और लिस्टिंग के दिन ही शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। कुल मिलाकर, वैश्विक संकेतों के सहारे भारतीय बाजार में फिलहाल स्थिरता लौटती दिख रही है, लेकिन आगे की दिशा केंद्रीय बैंकों की नीतियों पर निर्भर बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत