बिहार में कोरोना वायरस से नौ और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 2,12,705 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान नौ और मरीजों की मौत हो जाने से सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1058 हो गयी। वहींसंक्रमण के 513 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 2,12,705 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से दरभंगा में चार तथा भागलपुर, मधुबनी, सारण, सीतामढी एवं सुपौल जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,24,501 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,087 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक 1,02,23,823 नमूनों की जांच की गयी है और 2,02,007 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में अभी 9639 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.97 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana