सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 98,863 करोड़ घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 98,862.63 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक कमी दर्ज की गयी। बीते सप्ताह केवल आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के साप्ताहिक विश्लेषण के मुताबिक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया। आलोच्य सप्ताह में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 21,456.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,88,213.12 करोड़ रुपये रहा।

 

वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,723.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,34,672.03 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 11,951.35 करोड़ रुपये घटकर 7,62,071.81 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,725.23 करोड़ रुपये घटकर 3,22,531.39 करोड़ रुपये रही। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,600.22 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,83,803.08 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,293.27 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,20,351.47 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,906.92 करोड़ रुपये घटकर 3,24,044.79करोड़ रुपये रहा। 

 

यह भी पढ़ें: शिवसेना की मांग, इस्लामाबाद और लाहौर पर हमला करे मोदी सरकार

 

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,998.66 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,71,599.92 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,207.26 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,44,943.86 करोड़ रुपये रहा। इसके विपरीत आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,593.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,42,495.09 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान आता है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 737.53 अंक यानी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 35,808.95 अंक पर बंद हुआ।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA