By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2020
नयी दिल्ली। फांसी दिए जाने से कुछ ही मिनट पहले निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के चारों दोषियों में से मुकेश सिंह ने कहा कि वह अंगदान करना चाहता है जबकि विनय शर्मा ने कहा कि वह अपनी पेंटिंग्स को जेल अधीक्षक को और हुनुमान चालीसा को अपने परिवार को देना चाहता है। हालांकि चारों दोषियों मुकेश, विनय, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह में से किसी ने भी कोई वसीयत या इच्छा दर्ज नहीं कराई। अधिकारी ने बताया, ‘‘ विनय ने कहा कि उसकी पेंटिंग्स को जेल अधीक्षक को दे दिया जाए और हनुमान चालीसा की उसकी प्रति को उसके परिवार को दे दिया जाए।’’
इसे भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोले PM मोदी, न्याय की जीत हुई
गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।