महाराष्ट्र में आयुध भंडार के पास विस्फोट में लोगों की मौत दुखद: सीतारमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2018

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह महाराष्ट्र में आयुध भंडार में हुई दुर्घटना से दुखी हैं और अधिकारी बचाव एवं राहत अभियान में समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में मंगलवार को गोला-बारूद उतारे जाते समय आयुध भंडार के पास हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पुलगांव कस्बे में केंद्रीय आयुध डिपो (सीएडी) के पास विस्फोटक रखने की जगह पर सुबह 7–10 से 7–15 बजे के बीच विस्फोट हुआ।

 

रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र में जिला वर्धा के पुलगांव में सीएडी में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। आयुध कारखाना, चांदा के महाप्रबंधक और जिला प्रशासन बचाव और राहत अभियान में समन्वय से काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री एस मुनगंतीवार के प्रयासों के लिए उनकी आभारी हूं।’’

प्रमुख खबरें

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ

What is Delhi Liquor Policy case Part 5| | PMLA में जमानत मिलना इतना कठिन क्यों? Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 4| जेल से सरकार चलाने पर कानून क्या कहता है?| Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 3 | केजरीवाल की गिरफ्तारी में UN-अमेरिका की दिलचस्पी|Teh Tak