वित्त मंत्री सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के CEO के साथ 2 अगस्त को करेंगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगी। बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये कर्ज में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के तहत एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) मामलों के समाधान की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पावरग्रिड बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी लेगी

समझा जाता है कि बेठक में बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति पर गौर किया जायेगा और उनकी वित्तीय सेहत को बेहतर बनाने के तौर तरीकों पर विचार किया जायेगा। नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद होने वाली यह पहली बैठक है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग और कारपोरेट कार्य मंत्रालय दोनों के सचिव इस बैठक में उपस्थित होंगे। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान