वित्त मंत्री सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के CEO के साथ 2 अगस्त को करेंगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगी। बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये कर्ज में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के तहत एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) मामलों के समाधान की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पावरग्रिड बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी लेगी

समझा जाता है कि बेठक में बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति पर गौर किया जायेगा और उनकी वित्तीय सेहत को बेहतर बनाने के तौर तरीकों पर विचार किया जायेगा। नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद होने वाली यह पहली बैठक है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग और कारपोरेट कार्य मंत्रालय दोनों के सचिव इस बैठक में उपस्थित होंगे। 

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा