By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को यहां 22 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ये राजमार्ग परियोजनाएं 268 किलोमीटर लंबी और 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली हैं।
इसके अनुसार हुलियार-केबी क्रॉस-चुंचनहल्ली-नेल्लीगेरे रोड जैसी परियोजना का उद्देश्य मैसुरु और उत्तर कर्नाटक के बीच संपर्क को बढ़ाना है जबकि मैसुरु रिंग रोड के जरिये शहर में भीड़भाड़ कम करने और निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
इसमें कहा गया है कि बेलूर-हासन और येडेगौड़ानहल्ली-बिलिकेरे सड़क के चार-लेन विस्तार और हंगरहल्ली और होलेनरासीपुर बाईपास पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनने से यात्रा के समय में दो घंटे की उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।