नीतीश कुमार ने मान ली तेजस्वी की बात, इस मुद्दे को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

By अभिनय आकाश | Aug 05, 2021

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विपक्ष के तमाम नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। विपक्षी दलों की ओर से जातिय जनगणना को लेकर पीएम मोदी से बात करने की मांग की गई थी। अब इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी नया सियासी दांव चल दिया है। मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि जाति आधारित जनगणना के लिए प्रतिनिधिमंडल के मिलने के लिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया है। समय मिलेगा उसके बाद ही मिलेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसदों ने लिखकर दिया और गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के दिल में नीतीश के लिए अभी भी जगह? कहा- हम साथ में रहे हैं

बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा दशकों पुराना है और बीते दिनों तब ये और तूल पकड़ने लगा जब 30 जुलाई को जातीय जनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी। बिहार विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में महागठबंधन के नेताओं की तरफ से सीएम से मांग की गई थी कि वे केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर दबाव डालें। बाद में तेजस्वी यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि वे दिल्ली से लौटेंगे उसके बाद 2 अगस्त को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगेंगे और पत्र भी लिखेंगे। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज