नीतीश कुमार की मांग, एनडीए की आपात बैठक बुलाएं प्रधानमंत्री मोदी

By अंकित सिंह | Dec 21, 2019

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एनडीए की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है। जनता दल यू का कहना है कि इस तरीके के मुद्दे पर एक राय बनाने के लिए यह बैठक अति आवश्यक है।

 

बाद में जदयू महासचिव और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि यह मांग सिर्फ हमारी नहीं है बल्कि एनडीए के अन्य सहयोगी लोजपा और अकाली दल ने भी इस तरह की मांग उठाई है। आपको बता दें कि सीएए पर जनता दल यू ने संसद के दोनों सदनों में सरकार का समर्थन किया था। हालांकि जनता दल के इस फैसले को लेकर पार्टी में दो राय बनती दिखी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने नीतीश के फैसले की खुलकर आलोचना भी की थी।

प्रमुख खबरें

ताइवान के नए राष्ट्रपति ने चीन से सैन्य धमकियां न देने का अनुरोध किया

Jharkhand: जब्त की गई रिश्वत की रकम गरीबों को लौटाने का PM Modi ने किया वादा, राहुल पर भी निशाना

Delhi : दिन में लू चलने की संभावना, 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

संविधान शासन करने का सबसे बड़ा ग्रंथ, PM Modi का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने समय-समय पर इसका अपमान किया