प्रशांत किशोर के बयान पर बोले नीतीश कुमार, वो अपने प्रचार के लिए बोलते हैं, जो चाहें बोल सकते हैं

By अभिनय आकाश | Oct 21, 2022

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश महागठबंधन छोड़कर फिर से बीजेपी नेतृत्व वाले राजग में वापसी कर सकते हैं। पीके के बयान के बाद नीतीश कुमार की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रचार के लिए बोलते हैं और जो चाहें बोल सकते हैं, हमें परवाह नहीं है। वह जवान है। एक समय था जब मैं उनका सम्मान करता था...जिनका मैं सम्मान करता था उन्होंने मेरा अपमान किया था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रशांत किशोर की टिप्पणी पर कि वह भाजपा के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें: JDU नेता राजीव रंजन बोले- बड़ी संख्या में हो रही है दन्त चिकित्सकों की नियुक्ति

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने उनकी इस टिप्पणी को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया और कहा कि इसका मकसद भ्रम फैलाना है। बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश महागठबंधन को छोड़ भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकते हैं। किशोर ने इसके पहले नीतीश के बारे में दावा किया था, ‘‘जब आपने राजग छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। उस पद को छोड़िये या उस सांसद को हटाइए।’’ किशोर का इशारा जदयू सांसद व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर था।


प्रमुख खबरें

CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा