बिहार का नया अध्याय! नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ, जानें संभावित मंत्री कौन-कौन? पूरी लिस्ट देखें

By रेनू तिवारी | Nov 19, 2025

2025 के बिहार राज्य विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की शानदार जीत के कुछ दिनों बाद, बिहार में गुरुवार, 20 नवंबर को नई सरकार बनने जा रही है। मौजूदा सरकार 19 नवंबर को भंग हो जाएगी। एक रिपोर्ट में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के निवर्तमान कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी के हवाले से बताया गया है कि नीतीश कुमार बुधवार, 19 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करेंगे। नई बिहार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों सहित एनडीए के कई अन्य शीर्ष नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। नीतीश कुमार बुधवार को फिर राज्यपाल से मिलेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी अन्य घटकों के समर्थन पत्र के साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे।


जद(यू) सूत्रों ने बताया कि कुमार को 19 नवंबर को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो पटना के गांधी मैदान में एक कार्यक्रम में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले होगा। ये मंत्री कल ले सकते हैं शपथ:

 

बीजेपी से संभावित मंत्री

सम्राट चौधरी


विजय कुमार सिन्हा

मंगल पांडे

नीतीश मिश्रा

नितिन नवीन

रेनू देवी

नीरज कुमार बब्लू

संजय सरावगी

रजनीश कुमार


जद-यू से संभावित मंत्री

विजय कुमार चौधरी

विजेंद्र यादव

श्रवण कुमार

अशोक चौधरी

रत्नेश सदा

सुनील कुमार

श्याम रजक

जामा खान

लेसी सिंह

दामोदर रावत

 

एलजेपी (आरवी), एचएएम और आरएलएम से संभावित मंत्री

राजू तिवारी (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास)

संतोष कुमार सुमन (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा)

स्नेहलता कुशवाह (राष्ट्रीय लोक मोर्चा)


20 नवंबर को राज्य में अपने नेतृत्व में नई सरकार के गठन से पहले नीतीश कुमार को बुधवार को एनडीए के नेता के रूप में चुना जाना तय है। कुमार, बिहार के रूप में शपथ लेंगे रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले जेडी(यू) विधायक दल के नेता चुने जाएँगे और उसके बाद दोपहर 3.30 बजे एनडीए के नेता चुने जाएँगे। इसके बाद वह निवर्तमान सरकार के प्रमुख के रूप में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।


वह नई सरकार के गठन के लिए एनडीए के सभी सहयोगी दलों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपेंगे। मौजूदा विधानसभा बुधवार को भंग कर दी जाएगी।


बिहार चुनाव परिणाम के बारे में सब कुछ जानें

एनडीए ने बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की, जिसमें भाजपा ने 89, जेडी(यू) ने 85, एलजेपी(आरवी) ने 19, हम ने 5 और आरएलएम ने 4 सीटें जीतीं।

 

News Source- indiatvnews.com Information


प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके