70 साल के हुए नीतीश कुमार, जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मना रही जदयू

By अंकित सिंह | Mar 01, 2021

जदयू कार्यकर्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मना रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने पहले महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और बाद में जरूरतमंदों के बीच प्रसाद वितरित किया। प्रसाद के साथ साथ जदयू कार्यकर्ताओं ने कॉपी, पेंसिल, दूध और बिस्कुट भी बांटे। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर के छोटे से गांव में हुआ था। नीतीश के पिता जाने माने आर्युवेदिक वैद्य थे। नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में बिहार में राजग सरकार राज्य के विकास के लिए कई उपाय कर रही है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप बिहार के विकास व प्रगति के लिए ऐसे ही समर्पित भाव से कार्य करते रहें। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए