राहुल के आरोपों पर नीतीश ने कहा- वक्त आने पर जवाब दूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2017

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राहुल गांधी की ओर से लगाये गये धोखा देने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया की ओर से राहुल के आरोपों पर पूछे गये सवालों के जवाब में नीतीश ने कहा कि कहा कि वक्त आने पर सभी को जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि हमने जो भी निर्णय लिया है वह बिहार की बेहतरी के लिए और विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हमने जो निर्णय लिया है वह सिर्फ विकास और जनता की बेहतरी के लिए है।

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया और जाकर उन्हीं लोगों से मिल गये जिनका विरोध करते थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने स्वार्थ की राजनीति की और गठबंधन छोड़ दिया।

 

प्रमुख खबरें

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम