लोकसभा में सोमवार को पेश किया जायेगा NMC विधेयक: हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2019

हैदराबाद। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक लोकसभा में 22 जुलाई को पेश किया जायेगा जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का स्थान लेगा। इसका उद्देश्य देश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत करना है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दी। मंत्री ने कहा कि विधेयक शुक्रवार को संसद में पेश किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे पेश नहीं किया जा सका। हर्षवर्धन ने कहा कि मैं अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि परसों (22 जुलाई को) मैं राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक पेश करूंगा, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा।

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद सत्यपाल सिंह फिर बोले, ''हम बंदरों की नहीं ऋषियों की संतानें हैं''

उन्होंने यहां काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआईआर)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि इस वक्त जैसा कि आप जानते हैं कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह पहले ही बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने ले लिया है। हर्षवर्धन ने उम्मीद जतायी कि विधेयक पारित हो जाएगा और कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गयी है... मैं सोच रहा था कि इसे शुक्रवार को पेश किया जाए लेकिन कुछ तकनीकी औपचारिकताओं के कारण अब इस विधेयक को सोमवार सुबह संसद में पेश किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है