प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में काले मास्क, काले कपड़े पहने लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा: तनवड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2022

पणजी| गोवा के भावी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में काले मास्क या काले कपड़े पहने लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने यह जानकारी दी।

तनवड़े ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि यह समारोह पूर्वान्ह्र 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य की उपस्थिति में यहां के पास के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘काले मास्क और काले कपड़े पहने लोगों को कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।’’ राज्य में 14 फरवरी को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी जिसमें भाजपा ने 40 सीटों में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की। कुछ निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद भाजपा को बहुमत मिल गया।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला