डीडीसी में गुपकर को समर्थन देने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आने के बाद विभिन्न जिलों में डीडीसी प्रमुखों को चुनने में गुपकर गठबंधन को समर्थन देने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘डीडीसी में गुपकर को समर्थन देने के संदर्भ फैसला नहीं हुआ है। लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: केंद्र को जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज सुननी चाहिये: उमर अब्दुल्ला


कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन कई व्यवधान थे, जो आम व्यवधान नहीं थे। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। वह विभाजन की राजनीति नहीं करती और कश्मीर एवं जम्मू दोनों क्षेत्रों को बराबर मानती है।’’ उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव में सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटें अपने नाम की है। इनके अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस को 26, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) को 12, पीडीएफ और नेशनल पैंथर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है।

प्रमुख खबरें

गर्मी के कारण बार-बार तनाव बढ़ रहा है, तो चिंता छोड़िए इस थेरेपी की मदद से पाएं छुटाकारा

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की