राजनीति में जाने का नहीं है कोई इरादा: शाहरूख खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017

मुंबई। शाहरूख खान फिल्म ‘रईस’ में भले ही चुनाव लड़ते नजर आए हैं लेकिन उनका कहना है कि असल जिंदगी में वह राजनीति से एकदम दूर रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें राजनीति समझ नहीं आती। ‘रईस’ में 51 वर्षीय अभिनेता गुजरात के एक अवैध शराब तस्कर की भूमिका में हैं जिसके धंधे को एक पुलिस अधिकारी चुनौती देता है और अंत में उसे चौपट कर देता है। फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाई है। शाहरूख से जब यह पूछा गया कि हालिया रिलीज उनकी क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अपने किरदार की तरह क्या वह राजनीति में आना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं कुछ और करने की बजाए अभिनय करना पसंद करूंगा। 

सुपरस्टार ने कहा, ‘‘मैं यह (अभिनय) कर सकता हूं, मैं वह (राजनीति) नहीं कर सकता। अगर मैंने वह करना शुरू कर दिया तो जान ही निकल जाएगी मेरी तो। मुझे वह काम नहीं आता और न ही मैं वह करना चाहता हूं। मैं उससे जुड़ा नहीं हूं और जुड़ना चाहता भी नहीं हूं।’’ फिल्म की सफलता के बाद कल रात रखी गई एक पार्टी में शाहरूख ने यह बयान दिया। इस दौरान उनके साथ फिल्म के कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सनी लियोन भी मौजूद थीं।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध