IPS Officers का IG बनना अब नहीं होगा आसान, MHA ने Central Deputation की नई शर्त रखी

By अंकित सिंह | Jan 31, 2026

गृह मंत्रालय (MHA) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) और उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर या समकक्ष स्तर पर कम से कम दो वर्ष की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अनिवार्य कर दी है, ताकि केंद्र में महानिरीक्षक (IG) या समकक्ष पद पर नियुक्ति हो सके। यह नया नियम 2011 बैच और उसके बाद के IPS अधिकारियों पर लागू होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केंद्र सरकार में वरिष्ठ नेतृत्व पदों के लिए विचार किए जाने से पहले अधिकारियों के पास पर्याप्त केंद्रीय स्तर का अनुभव हो।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Horror | कर्नाटक में दिल दहला देने वाला नरसंहार! सनकी युवक ने माता-पिता और बहन की हत्या कर घर में ही गाड़ा, फिर खुद लिखवाई 'लापता' की रिपोर्ट


गृह मंत्रालय द्वारा 28 जनवरी को जारी एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी या समकक्ष पद पर नियुक्त होने के लिए एसपी, डीआईजी या समकक्ष स्तर पर कम से कम दो वर्ष का केंद्रीय अनुभव होना आवश्यक है। यह नया प्रावधान 2011 बैच और उसके बाद के आईपीएस अधिकारियों पर लागू होगा। यह पत्र सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को संबोधित है, जिसमें उन्हें अपने-अपने कैडर में कार्यरत सभी आईपीएस अधिकारियों को संशोधित दिशानिर्देश से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Naxalism के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम दौर में, 31 मार्च की डेडलाइन से पहले ही देश से किया वादा पूरा कर सकते हैं अमित शाह


इस पत्र की प्रतियां सभी राज्य सरकारों के पुलिस महानिदेशकों (डीजीएसपी), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के निदेशक (एसएम), गृह मंत्रालय के केंद्र शासित प्रदेश प्रभाग और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गई हैं। राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) से अनुरोध किया गया है कि वह इस पत्र को आईपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के "व्हाट्स न्यू" अनुभाग में अपलोड करे। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर नियुक्त होने से पहले पर्याप्त केंद्रीय स्तरीय अनुभव प्रदान करना है।

प्रमुख खबरें

Evil Eye Remedy: Financial Crisis से हैं परेशान, काली मिर्च का ये ज्योतिष उपाय भर देगा आपकी तिजोरी

Sunetra Pawar संभालेंगी Ajit Pawar की विरासत, Deputy CM के तौर पर लेंगी शपथ, चुनी गईं NCP विधायक दल की नेता

Wuthering Heights: स्टीमी सीन्स पर Margot Robbie का बेबाक बयान, कहा- कोई खास तैयारी नहीं थी

West Bengal से Amit Shah का Mamata को चैलेंज, TMC के कुशासन और तुष्टीकरण का अंत होगा