By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2021
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बीते पांच दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। राज्य के सतर्कता अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब भी 16,840 ही है।
उन्होंने कहा कि दो और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद, राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,783 हो गई है। एसएसओ ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में एक उपचाराधीन रोगी है जबकि संक्रमण से अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 55,652 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं।