किसी को लोगों के हितों के विरुद्ध काम नहीं करने दूंगी: ममता बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2018

झारग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर लोगों में धर्म, जाति और पंथ के आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया तथा उनसे उन पर विश्वास करने का आह्वान किया क्योंकि वह कभी किसी को उनके हितों के विरुद्ध काम नहीं करने देंगी। झारग्राम जिले के दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने लोगों से सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध एकजुट रहने और उन्हें जिले में घुसने नहीं देने की अपील की।

 

भाजपा में जनजाति बहुल इस जिले में पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था। पंचायत चुनाव के बाद बनर्जी की झारग्राम की यह पहली यात्रा थी।मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में भाजपा पर माओवाद प्रभावित रहे इस क्षेत्र में शांति बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा,‘‘पिछले सात सालों में हमने किसी को इस क्षेत्र की शांति नहीं बिगाड़ने दी। हमने माओवादियों को इस जगह में घुसने नहीं दिया। कुछ लोग झारग्राम में खूनखराबा पैदा करने के लिए झारखंड से माओवादियों को ला रहे हैं।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपका मुझपर विश्वास है तो मैं आपसे कहूंगी कि हमें (तृणमूल) छोड़कर किसी और पर विश्वास न करें। जबतक मैं जिंदा हूं मैं किसी को आपके हितों के विरुद्ध काम नहीं करने दूंगी। आप मेरा परिवार हैं। मैं आदिवासियों से प्यार करती हूं।’’

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar