दो सितंबर को बंगाल में किसी बंद की अनुमति नहीं: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

कोलकाता। केन्द्रीय श्रम संगठनों को कड़ा संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार दो सितंबर को राज्य में किसी बंद की अनुमति नहीं देगी। दरअसल, इन संगठनों ने दो सितंबर को आम हड़ताल का आह्वान किया है। ममता ने यहां उनकी पार्टी की छात्र शाखा की एक बैठक में कहा, ‘‘हम दो सितंबर को राज्य में किसी तरह के बंद को अनुमति नहीं देंगे। हम हर चीज खुली रखेंगे। वाहन चलेंगे और दुकानें खुलेंगी। अगर वाहन और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम मुआवजा भी देंगे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे (केन्द्रीय श्रम संगठन) चाहते हैं तो वे दिल्ली जाकर अपना विरोध जताने के लिए धरना दे सकते हैं।’’ संगठनों ने केन्द्र की राजग सरकार की ‘‘जनविरोधी, राष्ट्रविरोधी और मजदूर विरोधी’’ नीतियों के विरोध में दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है।

 

उधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा के 29 अगस्त को होने वाले विशेष सत्र में जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा की योजना टाल दी गई है। राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी के मुताबिक, फिलहाल यह संभव नहीं होगा। यह निर्णय विपक्षी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में आज राज्य विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में किया गया। बैठक के बाद सरकार के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, ''हम समय के अभाव की वजह से विशेष सत्र के दौरान चर्चा के लिए जीएसटी विधेयक पर प्रस्ताव नहीं लाने जा रहे हैं।’'

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?