उत्तर कोरिया की चेतावनी के बावजूद सैन्याभ्यास करेंगे अमेरिका-दक्षिण कोरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

सियोल। उत्तर कोरिया की चेतावनी के बावजूद दक्षिण कोरिया और अमेरिका सोमवार को वार्षिक संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू करेंगे। उत्तर कोरिया ने कहा था कि इस सैन्याभ्यास से अमेरिका के साथ होने वाली उसकी परमाणु समझौता वार्ता बाधित होगी।

इसे भी पढ़ें: भागने की कोशिश करने वाले उत्तर कोरियाई कैदियों को जान से मारा जा रहा: UN

हाल के दिनों में प्योंगयांग के कम दूरी के कई प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने कहा कि वाशिंगटन के साथ कंप्यूटर आधारित युद्धाभ्यास को लेकर यह परीक्षण एक ‘‘गंभीर चेतावनी’’ है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने किम की निगरानी में एक नए रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया

मंत्रालय के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि हमारा संयुक्त अभ्यास युद्धकालीन परिचालन नियंत्रण की अपनीतैयारी को प्रमाणित करने के लिए (सियोल की)क्षमताओं की पुष्टि के उद्देश्य से किया जा रहा है। अमेरिका-दक्षिण कोरिया सुरक्षा संधि के तहत एक अमेरिकी जनरल युद्ध की स्थिति में संयुक्त सेना की कमान संभालेंगे। हालांकि दक्षिण कोरिया लंबे समय से स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी