'मतदाता सूची सार्वजनिक करने का सवाल नहीं', कांग्रेस नेताओं की मांग पर बोले मधुसूदन मिस्त्री

By अनुराग गुप्ता | Sep 03, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस को दीवाली से पहले नया अध्यक्ष मिल जाएगा। ऐसे में पार्टी के कई नेताओं ने मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है। जिसमें शशि थरूर, मनीष तिवारी समेत कई नेता शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सूची तैयार करने की प्रक्रिया पर सवाल खडे किए थे।

इसे भी पढ़ें: एक ओर नेताओं की नाराजगी, दूसरी ओर उलझन में कांग्रेस, हिमाचल में नहीं मिल रहे मजबूत उम्मीदवार! 

मतदाता सूची नहीं होगी सार्वजनिक

इन्हीं तमाम सवालों के बीच कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद चुनाव की तमाम प्रक्रियाएं नियमों के अनुसार होने वाली हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इसे सार्वजनिक करने का सवाल ही नहीं है। अन्य राज्यों के समर्थकों के लिए जारी किए गए पहचान पत्र में उनका विवरण होता है। सभी प्रक्रियाएं नियमों के अनुसार होने वाली हैं।

नेताओं को नजरअंदाज कर रही कांग्रेस ?

आपको बता दें कि शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। ऐसे में उन्होंने मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक पत्र लिखा था। शशि थरूर के अलावा प्रदीप बोरदोलोई, जो असम से पार्टी सांसद हैं, ने भी पत्र लिखकर मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री, पुराने साथी सज्जन सिंह वर्मा ने कसा तंज 

नाराज गुट उतारेगा अपना उम्मीदवार

हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। ऐसे में इन नेताओं को पार्टी प्रदेश नेताओं ने निशाना भी बनाया। गुलाम नबी आजाद जी-23 समूह के मुख्य नेता रहे। इस समूह में आनंद शर्मा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी समेत कई नेता शामिल थे। ऐसे कहा जा रहा है कि कांग्रेस से नाराज चल रहा गुट पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अपना एक उम्मीदवार मैदान में उतार सकता है।

प्रमुख खबरें

Goa Nightclub Fire । गोवा के नाइट क्लब में आग का तांडव, 25 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Delhi: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत

Rajasthan: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘Honor Run’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

Madhya Pradesh के रतलाम जिले में फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव होने से पांच लोग बीमार