‘जनमत संग्रह 2020’ में रुचि लेने वाला पंजाब में कोई नहीं है: अमरिंदर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2018

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में ‘जनमत संग्रह 2020’ में रुचि लेने वाला कोई नहीं है जो ब्रिटेन स्थित एक संगठन का अभियान है। सिंह ने लंदन में रविवार को ‘सिख फॉर जस्टिस’ की प्रस्तावित रैली को आईएसआई समर्थित कुछ मुट्ठीभर सिखों का एक प्रयास बताया जो विभाजनकारी आवाज उठाकर पंजाब और भारत में दिक्कत उत्पन्न करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे तत्वों और उनकी रैली को लेकर चिंता नहीं है। अमरिंदर ने संवाददाताओं से कहा कि वह किसी को भी पंजाब में दिक्कत उत्पन्न नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा, ‘यदि ये तत्व यह सोचते हैं कि वे यहां आएंगे और मेरे देश और मेरे राज्य की शांति भंग कर सकते हैं तो वे गलत हैं।’ उन्होंने राज्य की पुलिस से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटने को कहा।

प्रमुख खबरें

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट