गॉड ऑफ क्रिकेट ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट इलेवन, विराट और रोहित को नहीं मिली जगह, इस फिनिशर को बनाया उपकप्तान

By अनुराग गुप्ता | May 31, 2022

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सत्र समाप्त हो गया है। इस सत्र में पहली बार 10 टीमों ने हिस्सा लिया और हमेशा की तरह कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खूब वाह-वाही हो रही है। जबकि कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह सत्र निराशाजनक रहा। हालांकि गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल का खिताब उठाया। इसी बीच गॉड ऑफ क्रिकेट माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। जिसमें कई नामचीन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई। 

इसे भी पढ़ें: CM भूपेंद्र पटेल ने IPL 2022 के विजेताओं से की मुलाकात, हार्दिक पांड्या को दिया खास उपहार  

सचिन तेंदुलकर की प्लेइंग इलेवन की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई। मतलब की हार्दिक पांड्या को टीम को कप्तान बनाया गया। जबकि उपकप्तान रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के फिनिशर दिनेश कार्तिक को बनाया। सचिन तेंदुलकर की टीम में सबसे ज्यादा चौंका देने वाले नाम ओपनिंग ऑर्डर में दिखाई देते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर को चुना है। जबकि दूसरे नंबर पर शिखर धवन दिखाई दे रहे हैं। तीसरे नंबर के लिए सचिन तेंदुलकर ने केएल राहुल को प्राथमिकता दी है। जबकि चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या का चयन हुआ है। सचिन तेंदुलकर ने फिनिशर के तौर पर लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक का चयन किया है। लियाम लिविंगस्टोन को छठे नंबर पर जबकि दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर के लिए चुना गया है।

इसके अलावा गेंदबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर ने चार दमदार खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें राशिद खान, यजुवेंद्र चहल को बतौर फिरकीबाज के तौर पर और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। 

इसे भी पढ़ें: गांधीनगर में गुजरात टाइटंस की जीत का जश्न, चैपियंस को देखने के लिए सड़क पर उमड़ी भीड़ 

प्लेइंग इलेवन:

जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई