नोएडा: सोशल मीडिया के जरिए समलैंगिक युवकों को जाल में फंसाकर लूटने के आरोप में चार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2025

दादरी पुलिस ने समलैंगिक लोगों संबंधी एक ऐप के माध्यम से दोस्ती करके युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें लूटने के आरोप में चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चार आरोपियों दक्ष, भूपेंद्र, जे राघव और हनी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से देसी तमंचा, चाकू, अपराधों को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार और अन्य सामान बरामद किया गया है।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग सोशल मीडिया पर एक ऐप के माध्यम से समलैंगिक युवकों से संपर्क करते थे और उन्हें अपने जाल में फंसाकर ग्रेटर नोएडा में विभिन्न जगहों पर बुलाते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उनसे मारपीट कर नकदी, मोबाइल फोन आदि लूट लेते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई