Noida International Airport का कम तेजी से बढ़ रहा आगे, अगले साल से संचालन शुरू होगा: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2023

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेजी से जारी निर्माण कार्य की मदद से इसके निर्धारित समय पर तैयार हो जाने और अगले साल से यहां विमान संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फरवरी-2024 से अभ्यास के तौर पर उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद संयुक्त समन्वय समिति की पांचवीं बैठक में कहा कि हवाई अड्डे पर निर्माण काम निर्धारित समय पर पूरा हो जाने की उम्मीद है और इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करने को लेकर सरकार गंभीर है।

बैठक में हवाई अड्डे के निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगाई जाने वाली मशीनरी के साथ-साथ परियोजना में कार्यरत मानव संसाधन बढ़ाया गया है, ताकि निर्माण समय से पूरा हो सके। बैठक में केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

20 मिलियन डॉलर का निवेश! भारत-न्यूजीलैंड के बीच FTA का ऐलान

Goa Zilla Panchayat Election Results: होंडा से भाजपा के नामदेव जीते, डावोरलीम से कांग्रेस की फ्लोरिना ने मारी बाजी

Air India की Mumbai जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण Delhi लौटी

नगर परिषद चुनावों में MVA की करारी हार, प्रकाश अंबेडकर की वीबीए के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस!