Nokia 5.1 Plus में है डिस्प्ले पर नॉच, जानिए और भी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2018

नोकिया ने हाल ही में भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus  लॉन्च किया था। इस फोन में नोकिया ने कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। नोकिया 5.1 प्लस दरअसल नोकिया X5 का ग्लोबल वैरिएंट है, इस वैरिएंट को चीन में जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया था। नोकिया 5.1 की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में एंड्रायड वन सिस्टम है।

 

Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन

 

-Nokia 5.1 Plus में 5.8-इंच डिस्प्ले दिया गया है।

-इस फोन के डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है और फोन का बैक ग्लास से बना हुआ है।

-यह स्मार्टफोन मीडियटेक Helio P60 चिपसेट माली-G72 MP3 ग्राफिक्स के साथ आता है।

-फोन के 2 वैरिएंट हैं। एक 3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज वैरिएंट और दूसरा 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट।

-कैमरे की बात करें तो फोन में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप दिया गया है। 

-सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

-नोकिया 5.1 Plus एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर काम करता है। 

-डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 3,060mAh बैटरी दी गई है।

 

कीमत और उपलब्धता

 

Nokia 5.1 Plus की यूरोप में कीमत €199 (लगभग 15,800 रुपए) है। भारतीय बाजार में इसकी क्या कीमत होगी इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। यह स्मार्टफोन नोकिया की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। Nokia 5.1 Plus को ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी