IDBI ऋण मामले में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ आईडीबीआई रिण चूक मामले में गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। वहीं सीबीआई ने ब्रिटेन से माल्या का प्रत्यर्पण चाहा है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए हलफनामा दिया है जिसके बाद अदालत ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया है।’’

अधिकारी ने बताया कि यह वॉरंट ब्रिटेन को राजनयिक चैनल के जरिये भेजा जाएगा। सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया। इससे पहले सीबीआई ने हलफनामे में माल्या के ब्रिटेन का पता दिया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे पहले भी माल्या के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था, लेकिन उस समय हमें उनका गंतव्य पता नहीं था।’’

 

इससे पहले सीबीआई ने 24 जनवरी को आईडीबीआई रिण चूक मामले में नौ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। इन नौ लोगों को इससे एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। इनमें आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल, किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन, आईडीबीआई के कार्यकारी ओवी बुंदेला, एसकेवी श्रीनिवासन, आरएस श्रीधर, बीके बत्रा और किंगफिशर के कार्यकारी शैलेश बोर्के, एसी शाह और अमित नाडकर्णी शामिल हैं। इनमें माल्या शामिल नहीं हैं। उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। सीबीआई ने कहा कि 1,300 करोड़ रुपए का रिण मंजूर और वितरित करने के मामले में किंगफिशर एयरलाइंस को अनुचित लाभ दिया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील