उत्तर कोरिया में कोरोना से मचा हाहाकार, किम जोंग उन ने कहा- इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा देश

By निधि अविनाश | May 14, 2022

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने केसीएनए समाचार एजेंसी के हवाले से एक बयान जारी किया है। किम ने कहा कि कोविड-19 के देश में तेजी से फैलने के बाद उत्तर कोरिया सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि देश को कोरोना वायरस के खिलाफ नियमों का लागू करना होगा जिससे बीमारी के प्रसार को रोकने में बढ़ावा मिल सके। केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार, देश में 17,400 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या 520,000 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में मानवाधिकार की बिगड़ती स्थिति पर यूएनएचआरसी में मतदान से दूर रहा भारत

उत्तर कोरिया में अब तक कोविड से 12 लोगों की मौत हो गई है। बताते चले कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पहली कोरोना वायरस मौत की सूचना दी और बताया कि देश में शुक्रवार को केवल 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। देश में कोविड अमोक्रॉन वेरिएंट फैलने के बाद किम ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू