North Korea ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र में दागी एक बैलिस्टिक मिसाइल : South Korea

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2024

सियोल । उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल दागने की यह नयी घटना है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल सोमवार को दागी गयी लेकिन उन्होंने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया कि मिसाइल कितनी दूरी तक गयी। 


उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ जारी गतिरोध के बीच अपनी सैन्य क्षमताओं में विस्तार करते हुए हाल के महीनों में हथियारों के परक्षीण की अपनी गति को और तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पश्चिमी तटीय इलाके में नयी विमान रोधी मिसाइल और शनिवार को बहुत बड़ी क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने की घोषणा की थी। दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को कहा कि उसे इस बात के सबूत मिले हैं कि उत्तर कोरिया अपने दूसरे जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण की तैयारी में जुटा है, लेकिन ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि प्रक्षेपण होने वाला है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar